Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

– गुना में की विशाल जनसभा, जनता के बीच पहुंच कर दिया भाषण
– मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कि सिंधिया की तारीफ, बोला “जब कांग्रेस ने जनता विरोधी काम किया तो सिंधिया जी ने कांग्रेस का सफाया कर दिया।”
– प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने सिंधिया की तारीफ़ करते हुए बोला कि “जब से नागर विमानन मंत्री बने है तब से देश के हवाईअड्डों की संख्या 150 पार हो गई है और जल्दी ही गुना में हवाईअड्डा बनाने वाले हैं।”

गुना लोक सभा में चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर है। जहां एक तरफ आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में सभा की वहीं आज शाम को अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने गुना में सिंधिया के समर्थन में एक विशाल सभा को संबोधित किया।

दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार सदैव गुना वासियों के साथ रहता है

गुना को अपने दिल का हिस्सा बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोला कि दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार हमेशा आपके साथ रहता है। हाल ही में जब ओलावृष्टि हुई तब मैने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के सहायता से 48 घंटो के अंदर सारे किसानों को मुआवजा राशि का पत्र दिलवाया है।

कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक मानती है, उन्हें घर बैठा दो

कांग्रेस पर हमला करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान राम काल्पनिक है, वह महिलाओं का अपमान करते है, संविधान का विरोध करते है और इसीलिए जरूरी है कि हम पूरी की पूरी कांग्रेस को घर बैठा दे।

वी डी शर्मा ने जमकर की सिंधिया की तारीफ

सिंधिया की तारीफ करते हुए वी डी शर्मा ने कहा की सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के महत्वपूर्ण मंत्री है जिन्होंने अपने कार्यकाल में हवाईअड्डों की संख्या को 150 पार तक पहुंचाया है और जल्दी ही गुना में भी एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

मोहन यादव दिखे अलग अंदाज में, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बिना नाम लिए साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए दोनों को राहु केतु बताया। सिंधिया की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की 2018 में सिंधिया के कंधे पर बैठकर कांग्रेस ने चुनाव जीता था और जब चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार ने नागरिकों के साथ नाइंसाफी की तो सिंधिया ने पूरी कांग्रेस को घर पर बैठा दिया।

दोनो ही दिग्गजों ने सिंधिया की जमकर तारीफ की और जनता से कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील की।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!