Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

शहर के ह्दय स्थल जयस्तंभ चौराहे और कुंभराज बैंक से बाईकें चोरी
गुना। जिला मुख्यालय सहित अंचलभर में चोरियों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के ह्दय स्थल जयस्तंभ चौराहे स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से अज्ञात चोर पलक झपकते ही भक्त की मोटर सायकिल को ले उड़े। उधर कुंभराज में एसबीआई के आगे से युवक की बाईक चोरी हो गई। युवक अपने पड़ोसी से थोड़े से समय के लिए बाईक लेकर आया था। लेकिन उसे क्या पता था यह मदद उसके गले पड़ जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रज विहार कॉलोनी निवासी प्रहलाल सिंह हाडा अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 08 एमएल 4457 से विगत दिवस लक्ष्मीनारायण मंदिर जयस्तंभ चौराहे गए थे। और हर रोज की भांति उस दिन भी आरती में सम्मिलित होने के लिए मंदिर के गेट पर अपना वाहन खड़ा करके आरती मैं सम्मिलित होने चले गए आरती पूर्ण होने के बाद जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो गाड़ी गायब थी
जिसे कोई अज्ञात चोरी करके ले गया। उल्लेखनीय है कि घटना स्थल शहर का ह्दय स्थल होने के साथ ही सीएसपी कार्यालय एवं सिटी कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर है। अंदर के आगे ही दिनभर यातायात पुलिस यहां दो पहिया वाहनों की धरपकड़ कर जमकर चालानी कार्रवाई करती है।लेकिन इतने व्यस्त और सुरक्षित जगह से भी चोरों ने अपना हुनर दिखाते हुए पुलिस को चुनौती दी है।
इधर जिले के कुंभराज थानांतर्गत एसबीआई बैंक के सामने से अज्ञात चोर एक बाईक चोरी करके ले गए। फरियादी उक्त बाईक अपने पड़ोसी की मांगकर लाया था। प्राप्त जानकारी फरियादी रामलखन पुत्र घनश्याम मीना निवासी ग्राम लम्बाचक थाना मृगवास ने अपने पड़ोसी राकेश शर्मा के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने पड़ोसी राकेश शर्मा की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 08-3558 को लेकर कुंभराज बैंक में काम से आया था। तभी दोपहर करीब 1 बजे वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने मोटर साईकिल रखकर बैंक में चला गया था। फिर थौडी देर बाद बैंक से वापस आया तो मोटर साईकिल वहाँ पर नहीं थी। जिसे उसने आसपास काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!