एबी रोड पर चौड़ीकरण बना वाहन चालकों को मुसीबत
गुना। एबी रोड कुशमोदा पुलिस चौकी से चिंताहरण मंदिर तक चल रहे सडक़ चौड़ीकरण कार्य ने वाहन चालकों की मुसीबत बड़ा दी है। दो ढाई किलोमीटर के इस मार्ग पर चौबीस घंटे सडक़ दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है। दरअसल सडक़ के चौड़ीकरण के लिए एबी रोड के दोनों साइडों को खोद दिया गया है। चार-चार फीट की खुदाई से सडक़ की साइड पूरी तरह खत्म हो गई है। ऐसे में छोटे-बड़े वाहनों को सडक़ से नीचे उतारने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं बची है। एबी रोड पर चौबीस घंटे हजारों वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। कुशमोदा पुलिस चौकी से चिंताहरण मंदिर तक सडक़ की साइडें खुदी पड़ी हैं। जगह-जगह काम चल रहा है। कई जगह काम की धीमी रफ्तार से भी लोगों में नाराजगी है। लोगों
का कहना है कि निर्माण एजैंसी ने एकसाथ खुदाई कर पूरी सडक़ पर चलना मुश्किल कर दिया है। खुदाई के कार्य को हिस्सों में किया जाना चाहिए था, जिससे वाहन चालकों को पूरे मार्ग में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। एक साथ खुदाई से दुर्घटनाओं का डर बड़ गया है। वहीं रात के समय सबसे ज्यादा परेशानी है।