आचार संहिता लगते ही संपत्ति विरूपण नियम के तहत हटना शुरू हुए बैनर पोस्टर
मप्र में सभी 29 लोकसभा सीटो पर चार चरणो में मतदान,, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, और 13 मई को होगा मतदान
गुना लोकसभा में 7 मई को होगा मतदान
गुना। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार दोपहर से ही शहरी क्षेत्र में प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई। अतिक्रमणकारियों को भी कब्जे हटाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जिले में मतदान को अभी डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय है, लेकिन संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों की तिथियां घोषित होते ही जिलेभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। वहीं इस बार गुना लोकसभा के लिए मतदान 7 मई को होगा।
इसी के साथ शनिवार को आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन-पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नपा और प्रशासनिक अमले ने दोपहर को ही अंबेडकर चौराहे, हनुमान चौराहे के आसपास शासकीय संपत्ति पर लगे बैनर-पोस्टर हटाए। नपा का अमला बिजली और टेलीफोन के खंभों, शासकीय भवन, स्मारक और अन्य स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने में जुटा रहा। शाम तक चली कार्रवाई में 300 से ज्यादा छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर हटाए गए। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शासकीय संपत्ति और स्थानों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण और बैनर लगाने पर प्रतिबंध है।
तीन महीने पहले की अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई, फिर से लग गए
चार महीने पहले विधानसभा चुनाव खत्म हुए। चुनावी आचार संहिता के दौरान पुलिस-प्रशासन ने अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की थी। बड़े पैमाने पर इन्हें निकाल दिया गया था। लेकिन आचार संहिता खत्म होते ही अवैध होर्डिंग फिर लग गए हैं। शहरी क्षेत्र में सडक़ के दोनों ओर के हिस्सों में होर्डिंग्स ही नजर आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवा चरण – 20 मई
छठा चरण – 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
ओडिसा में 13 अप्रैल को विधान सभा चुनाव
काउंटिंग – 4 जून को होगी काउंटिंग
मध्य प्रदेश को चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को मतदान*