जमीन मालिक ने काटे प्लॉट, अब मूलभुत सुविधाओं को तरस रहे रहवासी
गुना। शहर के कैंट कालापाठा क्षेत्र में कालोनी काटकर प्लाट बेच दिए गए। लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। परेशान लोग अब प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। दरअसल यहां कई मकान बन गए हैं। लेकिन कालोनी में नाली निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते घरों के सामने पानी भर रहा है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं अब बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में पानी की निकासी नहीं होने से यहां जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है। इसे लेकर कालोनी के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नाली निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन के मुताबिक कालापाठा क्षेत्र में बनवारी कुशवाह द्वारा प्लाट बेचे गए थे।