Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

नाम बदलकर युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लवजिहाद में फंसाया, कोतवाली में हुआ मामला दर्ज

पहचान उजागर हुई तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई किया बार दुष्कर्म
गुना। शहर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक ने पहले अपनी असली पहचान छुपाकर उसके साथ इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद उसने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण करने लगा। युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट समेत कुछ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली थाना में दर्ज कराई शिकायत में युवती ने बताया कि करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी भय्यू नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। युवती का आरोप है कि युवक ने मेल-मिलाप के दौरान उसके कुछ फोटो खींच लिए थे। इसके बाद से वह उसे परेशान और ब्लैकमेल करने लगा।
फरियादिया का कहना है कि मूल रूप से वह एक गांव की निवासी है। छोटा भाई पढ़ाई करता है और मां गृहणी है। पिता की तबीयत खराब रहती है। ऐसे में गुना शहर में किराए से मकान लेकर एक निजी संस्थान में नौकरी कर परिवार चलाती है। युवक को जब पता चला कि वह किराए के मकान में रहती है तो करीब एक साल पहले वह उसके घर पर पहुंचा और उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। दूसरी बार में उसने अश्लील वीडियो भी बना लिए। वह युवती का मोबाइल छीन कर स्टेटस पर अपने और युवती के फोटो भी माय हस्बैंड लिखकर डालता था, ताकि उसे बदनाम कर सके और समाज के लोग देख सकें कि वह एक मुस्लिम युवक के साथ है।
पहचान उजागर होने के बाद की मारपीट
युवती ने बताया कि जब युवक की दूसरी आईडी, जिसमें अरशद नाम लिखा था, देखी तब युवक के मुस्लिम होने का पता चला। इस पर युवती ने झूठ बोलने का कारण पूछा और उससे दूर रहने लगी। इस पर करीब तीन महीने से युवक लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह उसके काम करने के स्थल भी पहुंच जाता था और मारपीट करता था। 4-5 दिन पहले ही रात में हंगामा कर मारपीट की। इस दौरान साथी कर्मचारियों ने युवती की मदद की और उसे पुलिस में शिकायत की सलाह दी। इसके बाद युवक के खिलाफ केस शनिवार रात 11 बजे हिंदू संगठनों की मदद से मामला दर्ज कराया है। युवक खुद जीनघर क्षेत्र में किराए से रहता है और बेल्डिंग का काम करता है। धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!