Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

शहर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

2723 आवेदकों में से पहली पाली में 2164 तथा दूसरी पाली में 2140 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गुना। मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्णं तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा की समुचित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पुलिस की तैनाती की गयी थी। सभी ने मुस्तैदी से कार्यकर परीक्षा संपन्न कराई। इस दौरान जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केन्द्रों पर 2,723 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से सिर्फ उत्कृष्ट विद्यालय में ही 80 से अधिक परीक्षार्थी गायब रहे। इन परीक्षा केन्दों में प्रेसीडेंसी हायर सेकेंडरी स्कूल दुबे कॉलोनी गुना में 400 परीक्षार्थी, शास. उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल जय स्तंभ चौराहा, ए.बी. रोड़ गुना में 450 परीक्षार्थी, आकांक्षा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खेजरा रोड़ कैन्ट गुना में 400, एस.एल. मेमोरियल सीनियर सेकण्डरी स्कूल, भगत सिंह कॉलोनी गुना में 500 परीक्षार्थी, मॉडर्न चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल सोनी कॉलोनी गुना में 500 परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवराव सिंधिया रोड़ गुना में 473 परीक्षार्थी सहित जिले में कुल 2,723 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।  जिसमें कुल 2723 में से पहली पाली 2164 सम्मलित हुए तथा लगभग 20.53त्न अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 2140 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा लगभग 21.41 फीसदी अनुपस्थित रहे।
दो शिफ्ट में हुए पेपर
परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा एवं जांच पड़ताल रही। दअरसल पीएससी परीक्षा को लेकर निर्णय लिया गया था कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर टोपी, घड़ी और जूते-मोजे पहनकर नहीं जा सकेंगे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में यानि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की गई। दोनों ही पालियों मे सुबह 10 और दोपहर 2.15 बजे के बाद उम्मीदवारों के प्रवेश नहीं हो सके। कड़ी जांच पड़ताल के चलते पीजी कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीथार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
परीक्षा केंद्र में इनकी थी मनाही
परीक्षार्थी बालों को बांधने वाले क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी प्रतिबंधित की गई है। इनके अलावा सिर नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण और हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण करने बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। इस दौरान एक युवक नेकर-टीशर्ट में ही पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंचा। यहां उसे पूछताछ और समझाईश के बाद जाने दिया।
चाक चौबंद रही व्यवस्थाएं
राज्य सेवा परीक्षा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के लिए डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि आज गुना जिले में 6 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे। जिसमें परीक्षा केन्द्र प्रेसीडेंसी हायर सेकेंडरी स्कूल दुबे कॉलोनी गुना, शास. उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल गुना, आकांक्षा पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल कैन्ट  गुना में, एस.एल. मेमोरियल सीनियर सेकण्डरी स्कूल गुना, मॉडर्न चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल गुना तथा शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था भी चौकस रही। आयोग द्वारा गुना के लिए संभागीय पर्यवेक्षक शेखर वर्मा से.नि. आईएएस को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भी सतत निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज आयोजित परीक्षा के लिये सफल एवं सुचारू संचालन के लिए श्रीमती जिया फातिमा डिप्टी कलेक्टर को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था और शांति व कानून व्यवस्था की दृष्टि से राजस्व अधिकारियों के उडऩदस्ता दल गठित किये गए थे, जिन्होंने परीक्षा केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया गया।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!