कृषि विभाग में पाना चाहते हैं नौकरी तो ये खबर आपके काम की है, 2109 पदों पर निकली है भर्ती
नई दिल्ली. Krushi Sevak Recruitment: हमारा भारत कृषि प्रधान देश है. बहुत से लोग कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई करके उसमें ही करियर बनाते हैं. कृषि की पढ़ाई करने वालों के लिए महाराष्ट्र में वैकेंसी निकली है. यह भर्तियां कृषि सहायक के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट krishi.maharashtra.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 3 अक्टूबर, 2023 निर्धारित किया गया है.
बता दें कि भर्ती अभियान का लक्ष्य ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य भर में कुल 2109 कृषि सेवक रिक्तियों को भरना है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में डिप्लोमा या कृषि में उच्च शैक्षणिक डिग्री पास होना आवश्यक है.
Krushi Sevak Recruitment: खाली पदों का विवरण
- ठाणे कृषि सेवक: 294 रिक्तियां
- नासिक कृषि सेवक: 336 रिक्तियां
- कोल्हापुर कृषि सेवक: 250 रिक्तियां
- नागपुर कृषि सेवक: 448 रिक्तियां
- पुणे कृषि सेवक: 188 रिक्तियां
- लातूर कृषि सेवक: 170 रिक्तियां
- छत्रपति संभाजी नगर कृषि सेवक: 196 रिक्तियां
- अमरावती कृषि सेवक: 227 रिक्तियां
Krushi Sevak Recruitment: आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु न्युनतम 19 साल और अधिकतम 38 साल हो सकती है. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
Krushi Sevak Recruitment: पदों के लिए आवेदन करने के स्टेप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट krishi.maharashtra.gov.in पर विजिट करें.
- यहां होम पेज पर ‘भर्ती’ टैब पर क्लिक करें.
- अब कृषि सेवक के लिए आवेदन लिंक पर जाएं.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
ये भी पढ़ें-
Exams: इस परीक्षा को कर लिया पास, तो खुल जाएंगे 10 हजार से अधिक विदेशी कॉलेजों में पढ़ने के रास्ते
इन टॉप – 4 इंजीनियरिंग कॉलेज में लें एडमिशन, करोड़ों रुपये का मिलेगा पैकेज, फीस है 1 लाख 16 हजार
.
Tags: Government job, Job news, Recruitment
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 14:45 IST