Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

सेम्पिलिंग टीम को लेकर संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक

सेम्पिलिंग टीम को लेकर संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक*
गुना। आज दोपहर पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण में किराना एसोसिएशन गुना द्वारा एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया ।

जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि सेम्पिलिंग को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है एवं पूरे ज़िले में जहां भी टीम पहुँच रही है, घबराहट में बाज़ार बंद हो जाते हैं ।
उक्त मामले में मेरा यह कहना है कि हम निर्माता नहीं हैं , हम सिर्फ़ विक्रेता हैं एवं ना ही हमारे पास लेबोरेटरी साथ में रहती है , हमारा संपूर्ण प्रयास यही रहता है कि हम उच्च गुणवत्ता का माल ही ख़रीदें ।
दरअसल सेम्पिलिंग एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन हाल ही में इस प्रक्रिया को जटिल बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।
एक एक दूकान से चार पाँच सेम्पिल लेकर दूकानदारों को मानसिक कष्ट देना न्यायसंगत नहीं है ।
कल गुना केंट में टीम द्वारा कार्यवाही के चलते समूचा बाज़ार बंद हो गया था एवं व्यापारियों द्वारा सेम्पिलिंग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद की बात की जा रही थी ।
इस हेतु मेरे द्वारा तुरत फुरत पुराने गल्ला मंडी प्रांगण में एक मीटिंग बुलाई गई एवं समस्त व्यापारियों से बाज़ार खोलने हेतु निवेदन किया गया , एवं आश्वस्त भी किया गया कि हम प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे एवं फिर भी कोई समस्या हो तो मुझे फोन कर सकते हैं ।
समस्याओं के समाधान हेतु पुनः बिचार विमर्श किया जाएगा ।
कारण वैवाहिक सीजन है , शादियाँ बहुत हैं । बंद से लोगों की शादियाँ ख़राब हो जायेंगी जिससे हमारी एवं प्रशासन दोनों की ही छवि ख़राब होगी ।
फ़िलहाल व्यापारियों ने अपना व्यापार पुनः प्रारंभ कर दिया है ।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!