Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

भारत जोड़ा न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी का दावा
जातिगत जनगणना देश का एक्सरे, इससे पता चलेगा देश में कितने अमीर और कितने गरीब
भाई को भाई से, धर्म को धर्म से और जाति को जाति से लड़ा रहे भाजपा-आरएसएस
गुना। भारत जोडो न्याय यात्रा लेकर गुना पहुंचे कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना कराने की मांग दोहराते हुए दावा किया है कि यह देश का एक्सरे है, जिसके जरिए पता चलेगा कि देश की आबादी में कितने लोग अमीर है और कितने गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। यह आंकड़ा सामने आने के बाद देश में क्रांतिकारी राजनीति शुरु होगी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि जब से मैंने जातिगत जनगणना की बात छेड़ी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में किसी जाति के अस्तित्व से ही इंकार करने लगे हैं। वह कहते हैं कि देश में दो ही जाति हैं, एक गरीब और अमीर। जबकि उद्योगपति, मीडिया घरानों सहित हिंदुस्तान की बड़ी-बड़ी कम्पनियों का मालिक एक भी गरीब पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, सामान्य गरीब वर्ग का व्यक्ति नहीं हो सकता। इन वर्गों की आबादी देश में 90 प्रतिशत से ज्यादा है।
गुना में रोड निकालने के बाद राघौगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा, पीएम मोदी और आरएसएस को आड़े हाथों लिया। भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने बताया कि उनकी यात्रा में न्याय शब्द इसलिए जोड़ा गया है, क्योंकि देशभर में भाजपा द्वारा नफरत फैलाई जा रही है, इसका कारण अन्याय है और हमें न्याय पाना है। राहुल गांधी ने दावा किया कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा निकालने के बाद अन्य प्रदेशों के लोग पूछ रहे थे कि उनके यहां यात्रा कब आएगी। इसलिए इस बार मणिपुर से महाराष्ट्र तक यात्रा निकाली जा रही है।
जीएसटी-टैक्स भरने वालों की नहीं पूछ, किसी आम आदमी का कर्जा माफ नही किया
राघौगढ़ के बस स्टैण्ड क्षेत्र में वाहन पर सवार होकर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि यह देश नफरत का देश नहीं है, यह मोहब्बत का देश है, भाईचारे का देश है। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग नफरत की विचारधारा के लोग हैं। यह लोग भाई को भाई से, धर्म को धर्म से, जाति को जाति से लड़ाते हैं। राहुल गांधी ने बार-बार दलित, ओबीसी, आदिवासी सहित सामान्य वर्ग की 90 प्रतिशत आबादी का जिक्र किया। उन्होंने कहाकि हिंदुस्तान की सरकार को यही 90 प्रतिशत लोग जीएसटी के रूप में पैसा देते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी ने किसी आम आदमी या किसान का कर्जा माफ नहीं किया। जबकि अरबपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर दिए गए हैं। पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाते हुए राहुल ने अग्निवीर योजना को लेकर कहाकि मोदी सरकार ने गरीबों का रास्ता सेना में भी बंद कर दिया है।
कांग्र्रेस ने दिए गेल-एनएफएल, 20 हजार से ज्यादा रोजगार
राघौगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने आए लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गुना जिले में स्थापित सार्वजनिक उपक्रम गेल और एनएफएल का उदाहरण देते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों के रोजगार की चिंता की। उन्होंने दवा किया कि गेल के जरिए 20 हजार से ज्यादा लोगों को सीधे रोजगार मिला है। जबकि भाजपा की सरकारों में बेरोजगारी बढ़ी है और सार्वजनिक उपक्रम तबाह हुए हैं।
खुली जीप में सवार होकर निकले राहुल गांधी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को गुना पहुंची। दोपहर करीब 12.30 बजे गुना हवाई अड्डे पर आए राहुल गांधी ने शहर के हनुमान चौराहे से ओवर ब्रिज पर खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। साथ मे दिग्विजय सिंह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह सहित बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, गुना विधायक प्रत्याशी पंकज कनेरिया भी मौजूद थे। हनुमान चौराहे से जज्जी बस स्टैण्ड पहुंचने तक राहुल गांधी अधिकांश समय हाथ में तिरंगा थामे हुए नजर आए। इस दौरान गुना के अलावा अशोकनगर से आए कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के ऊपर जमकर फूलों की बारिश की गई। हनुमान चौराहे से जज्जी बस स्टैण्ड तक कांग्रेस नेताओं ने जगह-जगह स्टॉल लगाए हुए थे, पूरा मार्ग बैनर-पोस्टर से सजा दिया गया था। जज्जी बस स्टैण्ड पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आदिवासी शौर्य के प्रतीक धनुष-बाण उपहार स्वरूप दिए। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। राहुल की जीप के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया गया था। इस घेरे के अंदर उन्हीं लोगों को आने की अनुमति थी, जिनके नाम पूर्व से कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशासन और वरिष्ठ कार्यालय को भेजे गए थे। यात्रा के रूट में कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए गए।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!