माता मूडरा की गैस गोदाम में 80 गैस की टंकी चोरी
फरियादी देवेन्द्र पुत्र नीलम सिंह रघुवंशी उम्र 38 साल निवासी तहसील के सामने आरोन ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि
दिनांक 23.03.24 की दरम्यानी रात की बात है माता मूडरा दौरला रोड पर मेरी बालाजी भारत गैस एजेन्सी का गोदाम है जिसके गेट के कुन्दा तोड़ कर कोई अज्ञात चोर और उसमे रखे भरे हुये गैस सिलेण्डर 73 नग और 250 नग रेग्यूलेटर चोरी करके ले गया है
उपरोक्त चोरी गये सामान की कीमत करीबन साठ/सत्तर हजार रुपये होगी। में अपने गोदाम पर
दिनांक 23.03.24 के रात 11 राजे तक था उसके बाद अपने घर चला गया था।
मुझे ऐसा लगता है कि अजात चोरो द्वारा करीव रात्रि 12 से 3 बजे के बीच चोरी की होगी। मैंने सुबह 8 बजे जाकर गोदाम पर देखा तो गेट का कुन्दा टूटा हुआ था और उपरोक सामान गोदाम में अन्दर नहीं पाया। सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।