गुना जिले में बाइक चोरों के हौसले बुलंद , नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला, लगातार बाइक चोरी का सिलसिला जारी
लगातार गुना जिले में हो रही है मोटरसाइकिल चोरी
जयस्तंभ चौराहा मंदिर से आरती के समय सुबह 5:30 बजे होंडा शाइन गाड़ी चोरी सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर
शहर के ह्दय स्थल जयस्तंभ चौराहे और कुंभराज बैंक से बाईकें चोरी
गुना। जिला मुख्यालय सहित अंचलभर में चोरियों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
पंजाब सिंध बैंक के सामने से बाईक चोरी
गुना। सिटी कोतवाली थानांतर्गत पंजाब एण्ड सिंध बैंक के सामने से एक व्यक्ति की मोटर सायकिल चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी जगजीत सिंह पुत्र विचित्र सिंह सिख निवासी विक्रमपुर थाना फतेहगढ़ ने बताया कि वह अपने गाँव से गुना पंजाब बैंक में काम से आया था। दोपहर करीबन 12.30 बजे उसने अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 08-8301 को पंजाबी मोहल्ला पंजाब एण्ड सिंध बैंक के सामने लॉक लगाकर खड़ी करके बैंक में चला गया था। आधा घण्टा बाद बैंक से बाहर आया तो जिस जगह उसने अपनी मोटर सायकिल खड़ी की थी। उस जगह मेरी मोटर सायकिल नहीं मिली। जिसे आस पास तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकिल को चोरी करके ले गया है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।