पीजी कॉलेज स्टेंड पर खड़ी बाईक में लगी अचानक आग, एनसीसी कैडेट ने साहस दिखाकर बुझाई आग
गुना। पीजी कॉलेज,गुना में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान सायकल स्टेण्ड पर रखी किसी अधिकारी, कर्मचारी की बाइक में अचानक आग लग गई। जिसे महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट अंकेश धाकड़ ने महाविद्यालय परिसर में लगे अग्निशमन यंत्र की सहायता से साहस एवं जिम्मेदारी निभाते हुए आग बुझाई। इस कार्य में एन.सी.सी.कैडेट प्रखर नामदेव, एनएसएस स्वयंसेवक विकास जाटव एवं महाविद्यालय कर्मचारी अमित केवट ने बाल्टियों से पानी डालकर उनका सहयोग किया एवं आग पर नियंत्रण किया। इसके बाद 100 डायल करके फायरब्रिगेड को बुलाया एवं उनके कर्मचारी द्वारा आग को पूरी तरह बुझाया गया। आग बुझाने के दौरान एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनोज भिरोरिया ने दोनों छात्रों का मार्गदर्शन किया। ज्ञात हो कि छात्र अंकेष धाकड़ महाविद्यालय में संचालित हुए एक माह के आपदा प्रबंधन कोर्स भी कर चुके हैं। इस कार्य के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बी.के.तिवारी एवं एन.सी.सी.अधिकारी कैप्टन मनोज भिरोरिया ने छात्रों के साहस की सराहना की एवं प्राचार्य ने छात्रों को प्रोत्साहित आश्वासन दिया।