Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

गुना। लोकसभा सीट गुना से भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार सुबह गुना से अपने नामांकन दौरे की शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया सुबह 9:30 बजे गुना स्थित हनुमान टेकरी मंदिर पर पहुंचकर टेकरी सरकार की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर भगवान श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लिया। टेकरी दर्शन पश्चात केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया टेकरी दर्शन पश्चात काफिला बूढ़े बालाजी, टेकरी रोड, सोनी कालोनी होते हुए मानस भवन, जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा, नानाखेड़ी तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह मंचों से पुस्प वर्षा एवं स्वागत किया। उसके बाद हजारों की संख्या में गाडिय़ों का काफिला म्याना, बदरवास, लुकवासा, और कोलारस होते हुए शिवपुरी पहुंचकर करीब 1 बजे से झांसी तिराहा से गुरुद्वारा चौक होते हुए माधव चौक और कोर्ट रोड पर रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां वह अपना नामांकन दाखिल होगा। रास्ते में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का कार्यकर्ताओं द्वारा शिवपुरी तक ऐतिहासिक स्वागत किया। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की शिवपुरी नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा नेता महेन्द्र सिंह किरार की उपस्थिति होकर नामांकन भरा। नामांकन पश्चात दोपहर में पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इसके पूर्व सोमवार रात को श्री सिंधिया ने चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, गुरुद्वारा एवं बीस भुजा देवी मंदिर में दर्शन किए।
हुआ भव्य स्वागत
इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। काफिले में सैंकड़ों वाहनों के साथ गुना और अशोकनगर जिले से भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। इस अवसर पर सैंकड़ों वाहनों और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ नामांकन जमा करने निकले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता,भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर आतिशबाजी चलाकर और ढोल-नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। नपाध्यक्ष और भाजपा नेता अरविंद गुप्ता द्वारा दलवी कॉलोनी एबी रोड पर श्री सिंधिया का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला एबी रोड दलवी कॉलोनी के सामने से गुजर रहा था। इस अवसर पर दीप्ति नीखरा, बहादुर सिंह लोधा, सीमा गुप्ता, लता बैरागी, ममता लौवंशी, सुमन जाट, अजब बाई, अलका कोरी, राधा गुप्ता, कांता राजपूत, पूनम भार्गव, श्वेता गोयल, कीर्ति सरवैया, बबीता साहू, रुचिका
श्रीवास्तव, पूनम अग्रवाल, रविता गुप्ता, प्रतिभा दुबे, शीला त्रिपाठी, मीरा भदोरिया, बॉबी दांगी, भगवती, नारायणी, ममता बंसल आदि के अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित हुए।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!