…और काफिला बढ़ता गया… लाव लश्कर के साथ शिवपुरी रवाना हुई यादवेंद्र सेना
गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह शुक्रवार को देवदर्शन पश्चात अपना नामांकन दाखिल करने शिवपुरी रवाना हुए। इससे पहले यादवेंद्र ने गुना जिले में मां बीस भुजा देवी, हनुमान चौराहा मंदिर और हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और लाव-लश्कर के साथ शिवपुरी रवाना हो गए। अशोकनगर से शिवपुरी की ओर काफिला लेकर जा रहे यादवेंद्र का तीनों जिलों में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
अटल के साथ खत्म हो गई विचारधारा
नामांकन से पहले यादवेंद्र ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि जिस दिन भाजपा के पितृ पुरुष अटलजी का निधन हुआ, उसी दिन भाजपा की असली विचारधारा समाप्त हो गई थी। यादवेंद्र ने दावा किया कि भाजपा द्वारा दिया जा रहा 400 पार का नारा उनकी सीटों का आंकलन नहीं है, बल्कि यह भविष्य में पेट्रोल की कीमतों की ओर इशारा करता है।
अनेक दिग्गज हैं साथ
कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे अशोकनगर से रवाना हुए और सबसे पहले बजरंगगढ़ स्थित मां बीस भुजा देवी के दरबार पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हनुमान चौराहे पर स्थित मंदिर में दर्शन किए। बाद में गायत्री मंदिर के सामने स्थित कांग्रेस जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचकर मीडियाकर्मियों से चर्चा भी की। शिवपुरी रवाना होने से पहले यादवेंद्र ने बायपास के रास्ते हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और जीत की हुंकार भरते हुए शिवपुरी के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक गुना बायपास के उपरांत पाटई, म्याना, बदरवास, कोलारस में भी यादवेंद्र के काफिले के साथ वाहनों की कतारें बढ़ती गईं और जगह-जगह उनका स्वागत भी किया गया। यादवेंद्र सिंह नामांकन दाखले के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व संसद एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष केपी सिंह कक्काजू, पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल, पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक गणेश गौतम, गुना जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, शिवपुरी जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, अशोकनगर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल, अशोकनगर विधायक इंजी. हरिबाबू राय भी मौजूद रहेंगे।
सिंचाई और रोजगार प्रमुख लक्ष्य
गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती दे रहे यादवेंद्र ने जगह-जगह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान अपनी प्राथमिकताएं भी बताई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक वे किसानों के लिए सिंचाई के संसाधन और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम करना चाहते हैं। यादवेंद्र ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया कि उनकी पीढ़ी ने दशकों तक गुना संसदीय क्षेत्र को गुलामी में जकड़े रखा, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया। गुना में मेडीकल कॉलेज नहीं है, अशोकनगर में कृषि विश्वविद्यालय नहीं है, शिवपुरी की जनता पेयजल की समस्या से जूझ रही है। संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के किसानों को बिजली कम्पनी वसूली के नाम पर परेशान कर रही है। स्कूलों के हालात ठीक नहीं है और ग्राम पंचायतों में पर्याप्त काम नहीं हो पा रहे हैं। राव यादवेंद्र ने दावा किया कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, कांग्रेस सत्ता में आएगी तो निश्चित ही हालात सुधर जाएंगे।