जेल में मिलती हैं कच्ची रोटियां, दाल एवं सब्जी में पानी की भरमार
औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान जिला न्यायाधीश को मिली जेल में भारी खामियां
गुना। प्रधान जिला न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा गुरुवार शाम को जिला जेल गुना का औचक निरीक्षण किया गया। यहां उन्हें कई खामियां मिली। जिसकी रिपोर्ट राज्य प्राधिकरण, जबलपुर एवं महानिदेशक जेल, भोपाल को प्रेषित की जाएगी। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत द्वारा बंदियों से व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार किया गया। प्रत्येक बैरक में जाकर रह रहे बंदियों से उनके स्वास्थ्य, भोजन के बारे में जानकारी ली। उनकी समस्या के बारे में सुना। साथ ही स्वास्थ्य, भोजन, आवास, मनोरंजन एवं शिक्षा के संबंध में भी जानकारी ली जाकर व्यवस्थाओं को और दुरूस्त करने हेतु जेल अधीक्षक अतुल सिन्हा को निर्देशित किया। इसके साथ ही विधिक सहायता, विधिक सलाह, बंदियों के अधिकार एवं प्लीबार्गेनिंग योजना के संबंध में बंदियों को जानकारी दी गयी। साथ ही जेल में निरूद्ध दण्डित बंदियों से चर्चा कर उनकी अपील के बारे में जानकारी ली। ऐसे बंदी जिनकी अपील नहीं हुये उसके संबंध में आगामी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। साथ ही ऐसे विचाराधीन बंदियों की जानकारी ली जो जमानत होने के बावजूद जमानत की शर्तों को पूरा न कर पाने में असमर्थ हो। विचाराधीन बंदियों के साक्ष्य अभिलिखित किये जाते समय वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश जेल के अधिकारी, कर्मचारी को दिए। प्रत्येक बैरक में उसकी क्षमता के अनुकूल निरूद्व कैदियों की संख्या का भी निरीक्षण किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत द्वारा खाने के निरीक्षण के दौरान पाया कि निरूद्व कैदियों को कच्ची रोटी एवं दाल एवं सब्जी में पानी की मात्रा बहुत अधिक पायी गयी एवं सब्जियों में मसालों की मात्रा भी कम पायी गयी। जिसपर सुधार किये जाने हेतु जेल अधीक्षक अतुल सिन्हा को सख्त निर्देष दिये। भोजन एवं जेल में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत के निर्देष पर न्यायिक मजिस्टे्रट डिम्पल कश्यप एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी विभूति तिवारी की एक टीम गठित कर निरूद्व कैदियों को दिये जाने वाले भोजन का एक सप्ताह तक निरीक्षण किये जाने का निर्देष दिया गया है ताकि जिला जेल की व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। उक्त निरीक्षण में जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत एवं न्यायिक मजिस्टे्रट डिम्पल कश्यप के साथ- साथ जिला विधिक सहायता अधिकारी विभूति तिवारी उपस्थित रही।