Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

पुतला फूंकने को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महिला जिलाध्यक्ष, पार्षद सहित डेढ़ दर्जन से अधिक कांग्रेसियों पर मामला दर्ज

गुना। शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान चौराहे पर रीवा की घटना को लेकर कांग्रेसियों द्वारा शासन का जलाए गए पुतले के मामले में अब कैंट थाना पुलिस द्वारा जिलाध्यक्षद्वय सहित डेढ़ दर्जन से अधिक कांग्रेसियों पर मामला दर्ज किया है। दरअसल रीवा घटना के खिलाफ सोमवार को हनुमान चौराहे पर काँग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मेहरवान सिंह धाकड़ व महिला जिला अध्यक्ष सीमा यादव के नेतृत्व में अन्य बहुत सारे लोग नारे बाजी पुतले का दहन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। लेकिन हनुमान चौराहे पर साईड में जिलाध्यक्ष मेहरवान सिंह धाकड़, महिला जिला अध्यक्ष सीमा यादव के नेतृत्व, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रमेश सेण्डो, पार्षद महेश कुशवाह, नूरूल हसन नूर, रूप किर कौर, मुमताज, अख्तरी बानो, शवनम खान कुरैशी, राजेन्द्र तिवारी, मुकेश रजक, रतिराम यादव, रहीस भाई, फूल सिंह जाटव, इदरीश खान, शेखर वशिष्ट, परमाल सिंह रघुवंशी रीवा की घटना को लेकर शासन के विरूद्ध में नारेबाजी की। पुलिस के अनुसार विरोध प्रदर्शन के पूर्व कांग्रेसजनों द्वारा थाने पर पूर्व में कोई सूचना नही दी गई थी। इस दौरान पंकज कनेरिया नगर पालिका तरफ से शासन का एक जलता हुआ पुतला हाथ में पकड़े हुए लेकर लाए और ज्वलनशील घाँस के पुतले को लेकर उपेक्षापूर्ण आचरण कर सीमा यादव को थमा दिया। सुरक्षा दृष्टि देखते हुए तत्काल पुलिस बल द्वारा मशक्कत कर पानी डालकर पुतले को बुझाया गया। इस दौश्रान सभी ने एक राय होकर बीच हनुमान चौराहे पर आकर नारेबाजी की। पुलिस के अनुसार उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा एक राय होकर वलवा कर ज्वलनशील घाँस के पुतले को आग लगाकर उतावलेपन से उपेक्षा कर खुद का व अन्य लोगों का मानव जीवन संकट में लाने की घटना कारित की गई। जिस पर से उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 191(2), 287 बीएनएस के तहत् अपराध घटित करने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!