खुद को केंद्रीय मंत्री का पीए बताकर ट्रांसफर के नाम पर फ्रॉड करने वाला पुष्पेंद्र दीक्षित गिरफ्तार, तबादले के लिए एप्रोच करने वाले दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, 5 मोबाइल समेत 1 लाख रुपए जब्त
प्रभावशाली लोगों के साथ तस्वीरें वायरल कर लोगों को देता था झांसा, क्राइम ब्रांच ग्वालियर की कार्रवाई
ग्वालियर। खुद को एक केंद्रीय मंत्री का पीए (निज सहायक) बताकर लोगों का मनचाही जगह ट्रांसफर कराने का झांसा देकर ठगने वाले एक शातिर को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पेंद्र दीक्षित नाम का ये शख्स बड़े और प्रभावशाली लोगों के साथ अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अधिकारियों और कर्मचारियों को झांसे में ले लेता था। उसके बाद ट्रांसफर के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ कर फरार हो जाता था। इस शातिर ठग के पकड़े जाने के साथ ही इससे तबादले के लिए एप्रोच करने वाले दो पुलिस इंस्पेक्टरों को भी आला अफसरों ने सस्पेंड कर दिया है।
इस तरह देता था ठगी का वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को लंबे समय से ये इनपुट मिल रहे थे कि जिले का एक व्यक्ति धार्मिक वेशभूषा धर कर प्रभावशाली लोगों के साथ अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। साथ ही यह व्यक्ति खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पीए बताता है। क्राइम ब्रांच को इस संबंध में ये भी पुख्ता जानकारी मिली थी कि यह कई विभागों को अफसरों को अपने झांसे में ले रहा है।