देर रात टेकरी मंदिर में घुसे आधा दर्जन बदमाश, गार्ड को बंधक बनाया और चंद मिनटों में हनुमानजी के आभूषण सहित दान पेटी कर ले गए चोरी
देर रात टेकरी मंदिर में घुसे आधा दर्जन बदमाश, गार्ड को बंधक बनाया और चंद मिनटों में हनुमानजी के आभूषण सहित दान पेटी कर ले गए चोरी
घटना के बाद जिलेभर में आक्रोष, मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
गुना। जिलेभर की आस्था का केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने घुसकर हनुमानजी के वस्त्राभूषण और दान पेटियां चोरी कर ले गए। घटना करीब रात 2-3 बजे की है। इस दौरान चोर अपने साथ सीसीटीव्ही की टीवीआर भी ले गए। इसके पूर्व भी 18-19 जून 2020 की दरम्यानी रात चोरों ने यहां सेंधमारी कर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए थे। जिसका खुलासा पुलिस ने इसी वर्ष मई में किया था। रविवार देर रात हुई चोरी के बाद जिलेभर में श्रद्धालुओं में आक्रोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 2-3 बजे आधा दर्जन के करीब नकाबपोश चोर रैन कोट पहनकर सिद्ध बाबा मंदिर की तरफ से मुख्य मंदिर में दाखिल हुए। यहां ड्यूटीरत दो गार्ड उन्हें देखकर संभल पाते, उसके पहले ही बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया और एक गार्ड को पकडक़र पेड़ से बांध दिया। यह सब देखकर दूसरा गार्ड डर कर भाग गया। इस दौरान मात्र 5 से 10 मिनट में ही चोरों ने गृभग्रह में घुसकर हनुमानजी के वस्त्राभूषण उतार लिए और पास में रखी छोटी दान पेटियां भी अपने साथ ले गए। इस दौरान चोर अपने साथ सीसीटीव्ही कैमरों का डीवीआर भी ले गए। बदमाशों के जाने बाद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस और ट्रस्ट पदाधिकारियों को दी। सूचना पर कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एक कैमरे में चोर आते जाते नजर आ रहे हैं। रविवार सुबह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मौके से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं।
इसके पूर्व भी 18-19 जून 2020 की मध्य रात्रि में टेकरी मंदिर परिसर में रखे दान पत्रों को तोडक़र कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर दान पात्र में रखे रूपये चोरी किये गये थे। उस समय इस मामले में चोरी उम्मीद से छह गुना अधिक निकली थी। उक्त मामले में पुलिस ने घटना के समय टेकरी पदाधिकारियों द्वारा उम्मीद के मुताबिक 50 हजार रुपए दान पात्र में होना बताया था। लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो 3.10 लाख रुपए से अधिक की नगदी आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया था। जिसमें से पुलिस ने 1,13,745 रुपए बरामद किए थे। अब ऐसे में इस बार भी छोटे-छोटे दानपात्रों में भी बड़ी राशि होने की संभावना है।
इस मामले में राघौगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह घटना स्पष्ट दर्शाती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के जंगलराज में चोर बेखौफ घूम रहे हैं और धार्मिक स्थल भी असुरक्षित हैं। जिले की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध श्री हनुमान टेकरी धाम मंदिर से चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात यह संकेत करती है कि भाजपा सरकार के जंगलराज से धर्मिक स्थल भी अछूते नहीं हैं।