नपा परिसर में खड़ी एक्टिवा में से तीन लाख रुपए चोरी . बमोरी थानांतर्गत अमरोद-सिमरोद रोड पर मुनिमों से 75 हजार की लूट
गुना। सिटी कोतवाली थानांतर्गत नगरपालिका कार्यालय में खड़ी एक एक्टिवा में से तीन लाख रुपए चोरी का मामला सामने आया है। घटना देर शाम की है, जब एक व्यक्ति अपने काम से नगरपालिका पहुंचा था। इस दौरान उसकी एक्टिवा की गाड़ी में तीन लाख रुपए रखे थे। जिन्हें वह गाड़ी की डिगगी में ही रखकर गाड़ी को नपा परिसर में गाड़ी कर ऊपर चला गया। कुछ देर बाद लौटकर आया तो उसकी गाड़ी में रखे तीन लाख रुपए गायब थी। जिसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। वहीं फरियादी युवक और पुलिस बल ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। जिसमें कुछ लोग वारदात को अंजाम देते हुए दिखे। वहीं वारदात को अंजाम देकर वह अशोकनगर रोड तरफ निकल गए। सीसीटीव्ही कैमरों में संदिज्धों की अंतिम फुटेज पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जाते हुए दिखी। वहीं फिलहाल मामले में फरियादी और पुलिस दोनों चुप है।
इधर शहर के एक कपड़ा व्यवसाई के मुनिमों के साथ बमोरी थानांतर्गत अमरोद-सिमरोद के बीच लूट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसाई मयंक जैन के दो कर्मचारी रेहान खान एवं कृपान सिंह बमोरी क्षेत्र में पैसों की उगाही कराने गए थे। इस दौरान दोपहर 3 बजे के आसपास जब वह बाईक से लौट रह थे तभी अमरोद-सिमरोद के बीच दो नकाबपोशों ने कट्टा अड़ाकर उनका बैग लूट लिया। जिसमें उगाही के करीबन 75 हजार रुपए थे। इस दौरान एक मोबाईल भी ले गए। घटना की सूचना दोनों ने तत्काल पुलिस और व्यापारी को दी। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच कर रही है।