आधा दर्जन शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई, किया निलंबन
गुना। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शुक्रवार को शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान बीईओ, बीआरसी गुना आरोन एवं चांचौड़ा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान अलग-अलग शिक्षकों द्वारा अनियमिता एवं विद्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होना आदि से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त हुये जिसके आधार पर कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। जिनमें विकासखण्ड गुना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय रमगढा़ के प्राथमिक शिक्षक हरिसिंह पवैया एवं बृजेन्द्र सिंह तोमर द्वारा विद्यालय संचालन में गंभीर अनियमिता मामले पर निलंबित किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड गुना के ही एकीकृत मा.वि. तिनस्याई के माध्यमिक शिक्षक चरण सिंह जाटव द्वारा कार्यालय में शराब पीकर आना एवं साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुमेर के शैलेन्द्र सैंगर के प्राथमिक शिक्षक एवं संतोष कुमार सेन प्राथमिक शिक्षक को विद्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तथा समय से पूर्व विद्यालय से चले जाते है इस लापरवाही पर निलंबन की कार्यवाही की गयी। आरोन के प्राथमिक विद्यालय सेमराखेड़ा के प्राथमिक शिक्षक रेणु शिन्दे बीआरसी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायी गयी, जिसके कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी।