एक्सीडेंट के बाद पति पहुंचा अस्पताल, पत्नी हुई गायब
गुना। सिटी कोतवाली थानांतर्गत शहर के लक्ष्मीगंज में एक एक्सीडेंट के बाद एक विवाहित युवती गायब हो गई। दरअसल जिले के जामनेर थाना क्षेत्र में ग्राम टोडरा से परिजनों के साथ यहां आई थी। इस आशय की गुमशुदगी पिता की ओर से दर्ज करा दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनेर थाना क्षेत्र के ग्राम टोडरा निवासी 22 वर्षीय तुलसी पत्नी बृजेश साहू अपने पति के साथ विगत 22 अक्टूबर को यहां आए थे। यहां लक्ष्मीगंज में एक दुर्घटना में बृजेश साहू घायल हो गया था, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस टीम भर्ती कराने के लिए अस्पताल ले गयी थी और उसकी पत्नी तुलसी को अस्पताल पहुंच जाने को बोला था, लेकिन वह अस्पताल नहीं पहुंची। उक्ताशय की जानकारी दामाद बृजेश साहू ने अपने ससुर बृजमोहन पुत्र फूलचंद साहू निवासी अवन्तिका नगर इंदौर को दी। जिस पर से मायके वालों ने भी बेटी को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। अंतत: थक-हार कर पिता बृजमोहन साहू ने विगत दिवस इस आशय की गुमशुदगी शहर कोतवाली में दर्ज कराई है।