Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

एसएएफ लाईन से दो बाईकें चोरी, जगनपुर क्षेत्र में सूने घर में सेंधमारी

गुना। शहर के कैंट थानांतर्गत एसएएफ कॉलोनी में विगत दिवस दो मोटर सायकिलें चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएएफ लाइन निवासी काडमा पुत्र गुणवंत धुर्वे एसएएफ में ट्रेड आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वे क्वाटर नंबर ओआर 142 में रहते हैं, विगत 1 नवंबर को रात लगभग 10 बजे उन्होंने अपनी होंडा शाइन ब्लैक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 जेडडी 6284 क्वाटर के बाहर खड़ी कर दी थी, जहां पास में ही सामने के क्वाटर में रहने वाले कर्मचारी की भी बाइक खड़ी थी। अगले दिन सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो मालूम पड़ा कि क्वाटर के बाहर खड़ीं दोनों मोटर साइकिलें गायब हैं। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया है।
इधर दीवाली त्योहार के समय घर में कुछ समय के लिए ताला लगाकर चला जाना स्थानीय जगनपुर इलाके के परिवार को महंगा पड़ गया है। जिसके सूने घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नगदी व ज्वैलरी उड़ा ली गई। इस आशय की शिकायत गत दिवस कैंट थाने में दर्ज कराई गई। असल में मामला यह है कि जगनपुर चक इलाके की सांइ धाम पाठ- 2 कॉलोनी में रहने वाले परशुराम पुत्र रामबाबू शर्मा दीवाली के अवसर पर शाम लगभग 7 बजे अपने घर का ताला लगाकर परिवार सहित विंध्याचल कॉलोनी वाले मकान पर चले गए थे, जहां से वे रात 9 बजे वापस लौटे, तो घर के मेन गेट पर लगाया गया ताला टूटा हुआ मिला, साथ ही हॉल के गेट का ताला भी टूटा हुआ था, जिस पर से चिंतित परिवार ने जब अंदर जाकर तलाशी की, तो मालूम पड़ा कि अज्ञात बदमाशों ने इन दो घंटों में घर के ताले चटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है। इस वारदात में अज्ञात बदमाश घर में रखे 50 हजार रुपये नगद के अलावा सोने का एक हार, एक जोड़ी झुमकी, एक बेंदा व एक अंगूठी ले गए।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!