गुमशुदा युवती की पतारसी के लिए एसपी ने किया दस हजार का ईनाम घोषित
गुना। शहर के कैंट थानांतर्गत कैंट थाना क्षेत्र से लापता युवती की पतारसी हेतु एसपी ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि गुमशुदा प्रांजल पुत्री अमरलाल गुन्डूडे निवासी ग्राम खेरी थाना खेरलांजी जिला बालाघाट की गुना में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नानाखेड़ी गुना में अपने भाई के साथ किराए से रहकर बी.फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। जो 16 नवंबर 2024 के दोपहर से किसी को भी बिना कुछ बताए कहीं चली गई । उसके परिजनों द्वारा जिसका सभी संबंधित स्थानों पर पता कर लिया गया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चलने पर गुमशुदा युवती के भाई छविलाल लिल्हारे की सूचना पर से 16 नवंबर 24 को कैंट थाने में गुमइंसान क्रमांक 190/24 कायम कर जांच में लिया गया । पुलिस द्वारा गुमशुदा युवती की तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किए गए लेकिन इसके उपरांत भी गुमशुदा युवती के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है । गुमशुदा की दस्तयाबी सुनिश्चित किए जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से युवती की दस्तयाबी पर 10 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया है । जो कोई भी युवती की दस्तयाबी कराने में पुलिस का सहयोग करेगा अथवा उसके संबंध में कोई भी जानकारी देगा, उसे गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार रुपये की नगद इनाम राशि से पुरुष्कृत किया जावेगा । यदि सूचना देने वाला अगर चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा ।