बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे कुमार विश्वास का भव्य दिव्य स्वागत
ओजस्वी वाणी के वक्ता और रामकथा के अनमोल धरोहर बागेश्वर धाम सरकार के प्रिय भ्राता श्री कुमार विश्वास जी का भव्य दिव्य स्वागत वंदन अभिनंदन…बागेश्वर धाम पीठ पर…कुमार विश्वास जी पूरे धाम की परिक्रमा की और बाला जी से आशीर्वाद ले कर कल शाम 4 बजे से “अपने अपने राम” की वाणी गंगा से समस्त बागेश्वर प्रेमियों को सराबोर करेंगे….