क्रिकेटर के बाद युवा अतिथि शिक्षक की ह्दयाघात से मौत
गुना। जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में विगत दिवस क्रिकेट मैच के दौरान युवा खिलाड़ी की हृदयाघात से हुई मौत के बाद अब एक युवा अतिथि शिक्षक की मौत ह्दयाघात से होना सामने आई है। 30 वर्षीय उक्त अतिथि शिक्षक युवक की मौत भी हृदयाघात का दौरा पडऩे से हुई। अतिथि शिक्षक युवक अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही उसे रास्ते में हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गादेर निवासी इमरत सिंह भील (30), राघौगढ़ क्षेत्र के ग्राम बरसत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी विषय के अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह वे घर से स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसे हार्ट अटैक का दौरा आया और मौके पर ही मौत हो गई। लगातार दो दिनों में दो युवकों की हृदयाघात का दौरा पडऩे से असमय हुई मौत से हर कोई सकते में है।