कई बार फॉर्म जमा करने के बाद भी नहीं मिल रहा आवास का लाभ
जनसुनवाई में पहुंची ख्यावदा की परिजनों महिलाएं
गुना। प्रधानमंत्री आवास सहित राज्य शासन की अन्य योजनाओं के माध्यमों से गरीबों के लिए स्वीकृत होने वाले आवासों से आज भी कई लोग वंचित हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी इन्हें आवास उपलध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया। बमोरी क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा से एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने जनसुनवाई में दस्तक देते हुए पीएम आवास के तहत कुटीर निर्माण की मांग की। महिलाओं ने बताया कि कई बार कागज जमा करने के बाद भी हमारे आवास स्वीकृत नहीं हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पूर्व में भी जनसुनवाई में शिकायत कर चुकी हैं। उसके बावजूद भी आवास स्वीकृत नहीं हो रहे हैं। महिलाओं के मुताबिक करीब तीस परिवारों की बस्ती है। जहां सभी लोग योजना के लिए पात्र हैं और पूरे कागज भी दो-दो बार जमा कर चुके हैं, महिलाओं ने कलेटर से जल्द से जल्द आवास स्वीकृत कराए जाने की मांग की
है। इस मौके पर गांव की कई महिलाएं मौजूद रहीं।