Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

गुना। अंचल में इन दिनों गर्मी रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। गुना में गर्मी के कहर ने तीन दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को गुना में रिकॉर्ड 47.2 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 14 मई 1991 को पारा 47.6 डिग्री पहुंचा था। गत सप्ताह भी गुना का पारा 46.6 डिग्री तक पहुंच चुका था। जिसके बाद से अंचल का पारा 44 डिग्री के ऊपर बना हुआ था। जिसके चलते गुना में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को तो लोग भीषण गर्मी से बेहाल दिखे। वहीं रात का पारा भी 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को नौपता का तीसरा दिन था। पहला दिन छोडक़र नौतपा के दो दिन जमकर सूरज ने आग उगली। नौतपा के पहले दिन शनिवार को दिन का तापमान 43.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। नौतपा का दूसरा दिन जमकर तपा। रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री पर कर गया। अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार-सोमवार की रात भी काफी गर्म रही। इस सीजन में पहली बार रात का तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार-सोमवार की रात तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। खास बात है कि इन दिनों दिन में प्रचंड गर्मी तो है ही, पर रात में चल रही हवा से राहत नहीं मिल रही है। अब जो गर्मी का दौर शुरू हुआ है, उसमें दिन के चैन के साथ ही रात की नींद भी उड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन तक रात के पारे में कोई बदलाव के आसार नहीं है, जबकि दिन का पारा भी क्रमिक तौर पर बढ़ता रहेगा। फिलहाल लू और प्रचंड गर्मी के संकेत मिल रहे हैं।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!