ऑनलाईन ठगी के शिकार हुए गुना कलेक्टर के बेटे
एसबीआई रिवार्ड पाईंट रिडीम करने के नाम पर भेजी लिंक से तीन बार में उड़ाए दो लाख आठ हजार रुपए
गुना। जिला कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के बेटे के साथ एसबीआई रिवार्ड पाईंट रिडीम करने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से दो लाख आठ हजार रुपए की ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। घटना करीबन सवा महीने पहले की है। जिसमें लंबी जांच और एसपी के पत्र के बाद कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक प्रेमांशु पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी कलेक्ट्रेट बंगला परशुराम चौक ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एसबीआई रिवार्ड पाईंट रिडीम करने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिंक भेजी गई थी। जिसे असल मान कर उन्होंने ओपन करने पर एसबीआई बैंक के पेज जैसा हूबहू पेज ओपन हुआ। इस दौरान उन्होंने लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एसबीआई बैंक की ओर से एक ओटीपी आ गई, जिसे उन्होंने संबंधित लिंक पर दर्ज कराया। जिससे मेरे एसबीआई बैंक एकाउंट नं. 30769410512 से 50,000 रूपए कट गए । तत्पश्चात मोबाईल नं. 9480579225 से एक कॉल आया जिस पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताया औऱ फरियादी से कहा गया कि गलत ओटीपी एँटर करने की वजह से पाईंट रीडम करने में समस्या आ रही हैं। फिर दो अन्य ओटीपी उनके मोबाईल पर भेजे गए। जिसे उन्होंने संबंधित लिंक पर एंटर किया औऱ उनके एसबीआई बैंक एकाउंट से क्रमश रु 98,500 रुपए एव 60,000 की राशि निकासी हो गई। वहीं जांच में ट्रांजेक्सन संबंधी जानकारी लेने पर साईबर सेल को पता चला कि आरोपी द्वारा सिम नंबर 9480579225, 9487179083 का उपयोग किया गया था। फिलहाल मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर धारा 420, 467,468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।