अवैध ट्रांसफॉर्मर उतारने गई बिजली कंपनी की टीम पर पथराव
जामनेर के जामोन्या जागीर की घटना, पुलिस ने किया शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
गुना। जिले के जामनेर थानांतर्गत जामोन्या जागीर में अवैध रूप से चल रहे ट्रांसफॉर्मर को निकालने पहुंची बिजली कंपनी के टीम के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौंच सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में सहायक लाईनमैन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गत दिवस वह ग्राम जामौन्या जागीर में अवैध रूप से चल रहे 25 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर को उतारने के लिए अपने साथी कर्मचारी विजय प्रकाश साहू, विजय सिंह राजपूत, मेहताव सिंह भील, राहुल सेन, राकेश मीना, ओमप्रकाश सुमन के साथ बिजली कंपनी के वाहन एमपी 04- 7255 से चालक शंकरलाल लोधा के साथ पहुंचे थे। उक्त टीम द्वारा ग्राम जामौन्या जागीर में सरकारी स्कूल के पीछे रखे अवैध ट्रासफार्मर को उतारते समय गांव के कजोड़ पुत्र श्यामलाल मीना, बंटी पुत्र नारायण मीना, धीरप पुत्र कैलाश नारायण मीना, रमेश पुत्र श्यामलाल मीना ने गाली गलौंच कर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर गाड़ी का शीशा, साईड ग्लास फोड़ दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 353, 294, 323, 336, 427, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।