Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराने पहुंचे फरियादी पक्ष के साथ भी जमकर मारपीट, चौकी में की तोडफ़ोड़
गुना। शहर के कैंट थाने के बाद अब जिले के मधुसूदनगढ़ थानांतर्गत उकावद चौकी में मारपीट की शिकायत करने पहुंचे फरियादी पक्ष के सामने जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। जब आपसी विवाद के बाद दो पक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने उकावद चौकी पहुंचे थे। यहां जब एक पक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा रहा तो दूसरे पक्ष से जुड़े आधा सैकड़ा के करीब लोगों ने चौकी पर हमला कर दिया। इस दौरान न केवल उन्होंने जमकर तोडफ़ोड़ की, बल्कि अपने दो साथियों को छुड़ा ले गए। वहीं जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने आपको कमरे में बंद करना पड़ा। जबकि फरियादी अपनी जान बचाने लेट्रिंग-बाथरूम में छुपे तो आरोपियों ने गेट तोडक़र उन्हें घसीटते हुए बाहर लाए और जमकर तोडफ़ोड़ की। घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बारे में जिला अस्पताल में भर्ती हरिपुरा गांव के जसवंत सिंह गुर्जर और सर्जन सिंह गुर्जर ने बताया कि उनके भाई रतन गुर्जर का गुरुवार को बबलू गुर्जर के साथ झगड़ा हुआ था। दोनों में गाली-गलौज के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन कल बबलू ने भील समाज के करीब आधा सैकड़ा लोगों को मारपीट के लिए इक_ा कर लिया। हम रतन को साथ लेकर इसी बात की रिपोर्ट दर्ज कराने उकावद पुलिस चौकी गए थे। जहां बबलू गुर्जर और हिम्मत सिंह लोधी 40-50 लोगों को लेकर पुलिस चौकी के अंदर घुस आया और उनके ऊपर लाठी, डंडे, लुहांगी आदि लेकर उन पर टूट पड़े। वहीं चौकी में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। पुलिस भी हमला होते देख कमरों में छुप गई। मारपीट में बेहोश हो गए, बाद में अस्पताल लाया गया। घटना में सीताराम गुर्जर, जसवंत गुर्जर, सर्जन सिंह, राधेश्याम, देवराज आदि घायल बताए जाते हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके पूर्व केंट थाने में प्रेम विवाह करने के बाद बयान दर्ज कराने पहुंचे प्रेमी जोड़े के साथ भी थाने के अंदर ही उनके परिजनों ने जमकर मारपीट की थी।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!