बीना-ग्वालियर पैसेन्जर टे्रन में सफर कर रही महिला के लाखों के जेवरात चोरी
गुना। बीना-ग्वालियर पैसेन्जर टे्रन में सफर कर रही एक महिला की लाखों रुपए की ज्वेलरी गुना-म्याना के बीच अज्ञात तीन बदमाश चोरी कर ले गए। महिला शिवपुरी निवासी बताई जाती है। जो गत दिवस गुना से पैसेेंजर टे्रन में सवार होकर शिवपुरी जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया ज्योति गर्ग पत्नी प्रदीप गर्ग निवासी शिवपुरी ने जीआरपी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि गत दिवस वह बीना ग्वालियर पैसेन्जर के जनरल कोच से गुना स्टेशन से शिवपुरी की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन गुना से निकलने के बाद उसने अपना बैग सामने ऊपर वाली सीट पर रख दिया था। दो तीन लोग उस सीट के ऊपर बैठे थे। ट्रेन म्याना स्टेशन पर खड़ी हुई तो ऊपर बैठे यात्री उतर कर नीचे चले गए। वहीं उनका बैग ऊपर ही रखा था। इसके बाद उस सीट पर कोई यात्री नहीं बैठा। जब वह अपने घर शिवपुरी जाकर बैग देखा तो उसमे प्लास्टिक की थैली मे रखा सामान गायब था। जिसमें एक रानीहार 2-3 तोला, मंगलसूत्र 3 ग्राम, चार चूडी 1-1 तोला, चांदी की पायल 3 जोडी 250 ग्राम, पेण्डल जिसमे 10 मोती थे 3 ग्राम, अंगूठी 2-3 ग्राम आदि जेवरात चोरी हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।