भूमाफिया ने दी पत्रकार को दी धमकी, लामबंद पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
गुना। शहर एक प्रतिष्ठित अखबार के वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दिए जाने के मामले में गुरुवार को आक्रोषित लामबंद पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी संजीव सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों का प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा सहित अन्य ने पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर के एक भू माफिया द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता की गईं हैं। इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति ने ठीक से इलाज करने की भी धमकी दी गईं हैं। जिसको लेकर गुना जिले के सभी पत्रकार लामबंद हुए। श्री लोढ़ा ने बताया कि गुना शहर के एक व्यवसायी द्वारा प्रतिष्ठित अखबार के वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दी गई है। जिस पर आज हम जिले के सारे पत्रकार एकत्रित हुए हैं, और इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी दिया गया है, जिसमें उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इसके पूर्व भी एक अन्य पत्रकार हेमराज जाटव को एक ठेकेदार द्वारा धमकाने का मामला हाल ही में सामने आया था। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। उक्त ठेकेदार शहर के प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति का खास बताया जाता है।