Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

पानीपुरी के झोल में निकले मांस के टुकड़े खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए सैंपल

गुना शहर में पानी पुरी में मांस के टुकड़े निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी पुरी का सैंपल लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। बता दें कि गुना पीजी कॉलेज के सामने एक विक्रेता मोहर सिंह कुशवाह द्वारा करीब 25 वर्षों से पानी पुरा का ठेला लगाया जाता है। इस ठेले पर मिलने वाली पानी पुरी का जायजा लोगों को इतना पसंद आता है कि यहां रोजाना भीड़ लगती रहती है। शुक्रवार को महेश नामक एक ग्राहक पानी पुरी पीने के लिए पहुंचा था। पानी पुरी पीने के दौरान महेश ने अपने मुंह में कुछ अटपटा महसूस किया। गौर करने पर पता चला कि वह पानी पुरी के अंदर मांस के टुकड़े निगल रहा था। उपभोक्ता ने सबसे पहले ठेला संचालक को इस बारे में बताया और खाद्य सुरक्षा विभाग को भी फोन पर सूचना दे दी। विभाग की ओर से निरीक्षक नवीन कुमार जैन ने मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं। बताया जा रहा है कि अगर विक्रेता द्वारा झोल में मांस मिलाकर बेचने की पुष्टि होती है तो विभाग उसके खिलाफ मुकद्दमा भी दर्ज करवा सकता है।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!