Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

साडा कॉलोनी निवासी युवक ने सरपंचों से ढाई लाख रुपए से अधिक हड़पे, राघौगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज
गुना। जिले की आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ काम दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सरपंचों को साडा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा 15 वें वित्त आयोग के तहत आवंटित फंड से ग्राम पंचायतों में 15-15 लाख रुपए के काम दिलाने का झांसा दिया गया था। मामले में राघौगढ़ थाने में आरोपी पर एफआईआर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रविन्द्र रघुवंशी पिता स्व. बुन्देलसिंह रघुवंशी (57) निवासी रेल्वे कालोनी के पास जगताव कालोनी गुना ने राघौगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह होटल संचालन का काम करता है। आज से करीब दस माह पहले उसके होटल सनराईज गुना पर वीरेन्द्र सैनी निवासी साडा कालोनी राघौगढ़ मिला, जो अक्सर उसके होटल पर खाना खाने आता था। जिससे उसकी जान पहचान हो गई थी। इस दौरान वीरेन्द्र सैनी ने उसे बताया कि वह जिला पंचायत गुना में नौकरी करता है एवं 15वे वित्त आयोग जिला पंचायत में फण्ड आया है। सभी पंचायतों को 15-15 लाख रूपये निर्माण कार्य के लिये देना है। फिर वीरेन्द्र सैनी ने उससे पंचायतों के सरपंचों को फण्ड दिलवाने के लिये पाँच पंचायतों की फाइल फीस के एवज में प्रत्येक पंचायत के फाईल फीस के लिये 50 हजार रूपये मांगे। जिस पर उन्होंने गत वर्ष 8 सितंबर 23 को ग्राम पंचायत मावन के सरपंच रविन्द्र रघुवंशी, ग्राम पंचायत रिछेरा के रामपाल जाट, ग्राम पंचायत टकटइया चाँदोल के शिवकुमार रघुवंशी, ग्राम पंचायत भादौर के भोला रघुवंशी एवं ग्राम पंचायत नठाई के विपिन रघुवंशी के साथ उसने वीरेन्द्र सैनी के घर साडा कालोनी राघौगढ़ पहुंचकर वीरेन्द्र सैनी को पाँच पंचायलों की फाइल फीस के लिये 200000 रूपये नगद एवं उसके बताये नम्बर 898289599 पर 50000 रूपये फोन-पे किये थे। लेकिन  अभी तक वीरेन्द्र सैनी के द्वारा उनकी पंचायतों के फण्ड के संबंध मे कोई काम नहीं कराया गया और न ही मेरे रूपये लौटा रहा है। फिलहाल मामले में राघौगढ़ पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!