छुआछुत: दबंगों ने धमकाया तो सैलून संचालक ने दलित की कटिंग करने से किया मना जामनेर थाने में सुनवाई नहीं हुई तो दर्जनों युवक एसपी कार्यालय पहुंचे
गुना। देश को आजाद हुए लगभग 77 साल होने को है, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में छुआछूत और जातिवाद खत्म नहीं हो रहा है। कुछ ऐसा ही मामला जिले के जामनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बरसात का आया है। जहां पर विगत दिवस अहिरवार समाज के एक युवक की पीपलखेड़ी में कटिंग बनाने से दुकान संचालक ने मना कर दिया। दरअसल यहां दबंगों ने धमकी दी कि अगर तुमने दलितों की की कटिंग बनाई तो वह दुकान पर नहीं आएंगे। मामले में पीडि़त युवक जामनेर थाना पहुंचा। लेकिन यहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब लामबंद समाजबंधु जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एएसपी मान सिंह ठाकुर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। दरअसल गत दिवस राजेश अहिरवार निवासी ग्राम बरसत गांव से कुछ दूरी पर मधुसूदनगढ़ रोड स्थित ग्राम पीपल खेड़ी गया था। यहां पर वह कटिंग कराने पहुंचा तो दुकान संचालक ने यह कहते हुए मना कर दिया हम लोग आप लोगों की कटिंग नहीं बनाएंगे, गांव के बड़ी जाति के लोगों ने कहा कि तुमने अहिरवार समाज के लोगों की कटिंग बनाई तो हम दुकान पर नहीं आएगे। मामले में जामनेर थाने में कार्रवाई नहीं होने पर गत दिवस दो दर्जन से अधिक जाटव एवं अहिरवार समाज के युवा गुना पहुंचे। यहां उन्होंने एएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग।