टेकरी चोरी: सामने आया बदमाश का थोड़ा स्पष्ट फोटो, आईजी ने ईनाम बढ़ाकर किया 30 हजार
गुना। हनुमान टेकरी मंदिर पर हुई चोरी के मामले में एक सप्ताह होने को है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथों कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर चोरी के समय के सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हुए एक बदमाश को थोड़ा स्पष्ट फोटो सामने आया है। जिसमें उसकी आंखों को देखकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं पिछले शनिवार-रविवार की दरमियानी रात टेकरी मंदिर पर डकैती करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनामी राशि में बढ़ोतरी की गई है। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर अब 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। इधर घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम घटित की है। हालांकि टीम को अभी सफलता नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आधा दर्जन बदमाशों ने टेकरी मंदिर पर सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश टेकरी सरकार बालाजी प्रतिमा के चांदी के आभूषण और नीचे सिद्धेश्वर व माता मंदिर से चांदी के आभूषण व दान पेटियों से नगदी राशि की चोरी कर ले गए थे। घटना के बाद ट्रस्ट की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने यहां एक चार का सशस्त्र बल चौबीस घंटे तैनात कर दिया है। इधर टेकरी पर डकैती के बाद लोगों में नाराजगी भी व्याप्त है।