दोस्तों के साथ चौपट नदी में घूमने गए युवक की संदिग्ध मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया चक्काजाम
गुना। जिले की रुठियाई चौकी अंतर्गत कस्बे के चौपट नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना रविवार की है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। रुठियाई के हाइवे वायपास पर रात को शव रखकर चक्काजाम किया गया। दरअसल मामले में परिजनों ने मृतक युवक के साथियों पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि युवक इन्हीं लोगों के साथ गया था। यह सभी लोग वापस लौट आए, लेकिन इनके द्वारा सूचना नहीं दी गई। इधर सोमवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार हेमंत लोधा गत दिवस अपने साथियों के साथ घूमने गया था। बताया जाता है कि युवक की चौपट नदी में डूबने से मौत हो गई। ये घटना शाम के समय की है। इस पूरे घटनाक्रम पर परिजनों को संदेश है कि युवक की हत्या की गई है। उन्होंने साथ में गए साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ नहीं की गई। मामले में नाराजगी जताते हुए मृतक युवक के परिजनों और समाजजनों ने हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सोमवार सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि युवक घूमने गया था। परिजनों ने उसके साथियों पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पीएम कराया जा रहा है। मामले की जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है।