नपा परिसर में स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख रुपए चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार
गुना। शहर के नपा परिसर में स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। पखवाड़ेभर से अधिक समय पूर्व हुई इस घटना को बिहार और अनूपपुर जिले के बदमाशों द्वारा दिया अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दबोचकर एक लाख रुपए बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी बृजपाल सिंह जाट निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 18 सितंबर 24 के दोपहर में उसने बैंक से 03 लाख रुपये निकाले और अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर गुना नगर पालिका गया था। वह अपनी स्कूटी नगर पालिका प्रांगण में खड़ी कर अंदर ऑफिस चला गया था। कुछ देकर बाद वापस आकर देखा तो उसकी स्कूटी की डिग्गी से 03 लाख रुपये सहित चैकबुक व पासबुक गायब थे । जहां के कैमरे चैक करने पर दो व्यक्ति स्कूटी की डिग्गी खोलकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं । जिस पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 823/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा चोरी की उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेकर घटना की गहन विवेचना करने एवं इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने के तत्काल निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार प्रभारी सीएसपी गुना भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण की गहनता से विवेचना की गई एवं आरोपियों की पतारसी हेतु गुना शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए । साथ ही आरोपियों के फोटो व वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए और अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश व पतारसी हेतु कडी से कडी मिलाकर निरंतर दबिशें दी गईं। जिसके परिणाम स्वरुप उक्त चोरी को अंजाम देने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान कर ली गई और जिनकी सघनता से तलाश की गई। आरोपियों की तलाश के क्रम में गुरुवार को मुखबिर सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण के एक आरोपी लखन उर्फ मखाडू पुत्र रामकुमार सिसोदिया (कंजर) निवासी ग्राम लोहासुर, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर को अशोकनगर के ईसागढ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पूछताछ पर उक्त चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने बिहार निवासी साथी पुष्पेन्द्र यादव के साथ मिलकर गाडी की डिग्गी से पैसे चोरी किए थे एवं पुष्पेन्द्र यादव ने उसे चोरी के रुपयों में से 01 लाख रुपये दिए थे । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से उसके हिस्से में आए 01 लाख रुपये बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है । पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार दूसरे आरोपी की सघनता से तलाश की जा रही है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर शेष माल बरामद किया जावेगा । चोरी की उपरोक्त बारदात का खुलासा कर आरोपि को गिरफ्तार करने में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक सतीश सरवैया, उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, आरक्षकगण नीलेश रघुवंशी, राजीव रघुवंशी, नवदीप अग्रवाल, संजय जाट, आदित्य सिंह कौरव, आरक्षक शिवकुमार रघुवंशी, आरक्षक चंद्रकुमार शर्मा, महिला आरक्षक ज्योति रघुवंशी एवं सीसीटीव्ही ओमचरण कुशवाह, राजेश जाटव, भावना चौहान, प्रिया टुंडेले, भारती राठौर तथा कुलदीप भदौरिया, धीरेन्द्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।