20 हजार में दो लाख के नोट छापकर देने का झांसा केंट पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी
गुना। शहर की कैंट थाना पुलिस द्वारा 20 हजार में 2 लाख रुपये के नोट बनाकर देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सलमान पुत्र मकबूल खान निवासी रशीद कालोनी द्वारा कैंट थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 11 अक्टूबर 24 को नानाखेडी मंडी गेट के पास उसे 02 लोग मिले। जिन्होंने अपने नाम सलीम शाह व शाकिर शाह बताए जो उससे बोले की वह पैसा छापने का काम करते हैं। अगर तुम्हें पैसों की जरुरत हो तो वह उसे 10 हजार रुपयों के बदले में 01 लाख रुपये छापकर दे सकते हैं और फिर उन्होंने उसे अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि अगर तुम्हें पैसों की जरुरत हो तो विचार कर अगले दिन सुबह यहीं पर मिल जाना। अगले दिन 12 अक्टूबर को सुबह मंडीगेट पर उन लोगों के मिलने पर उसने उन्हें 20 हजार रुपये दिए और 2 लाख रुपये छापकर देने की बात हुई । इसके बाद वह लोग उसे नानाखेडी वृद्ध आश्रम के पास एक खंडहर में ले गए और जहां पर उन्होंने एक बर्तन में पानी लेकर उसमें कुछ केमिकल और नोटों के आकार के सफेद कागज के टुकडे डाल दिए। कुछ समय बाद उन्होंने उससे बोला कि अभी नोट नहीं छप पा रहे हैं कुछ देर बाद छापकर दे देंगे। तब उसने अपने रुपये उनसे वापस मांगे तो वह लोग पैसे लेकर वहां से भाग गए। जिस पर से आरोपीगण सलीम शाह एवं शाकिर शाह के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 956/24 धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
धोखाधडी के उपरोक्त घटनाक्रम को गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से लेकर इस तरह से धोखाधडी करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द तलाश कर उनकी गैंग का पर्दाफास करने के निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार प्रभारी सीएसपी गुना भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गए एवं इस हेतु घटना स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। साथ ही उनके मोबाइल नंबर से उन्हें ट्रेस किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप गत सोमवार को ही प्रकरण के आरोपीगण सलीम शाह पुत्र चांद शाह निवासी चिमनगंज, उज्जैन एवं शाकिर शाह पुत्र सरदार शाह निवासी उन्हेल, उज्जैन को गुना बसस्टेंड से दबोच लिया गया। जिन्होंने पूछताछ पर अपने एक और साथी महेन्द्र प्रजापति के साथ मिलकर उपरोक्त युवक से धोखाधडी पूर्वक रुपये लेकर भागना बताया। इसके बाद पुलिस द्वारा उनके तीसरे साथी महेन्द्र पुत्र कन्छेदीलाल प्रजापति निवासी मुंगावली, जिला अशोकनगर हाल मरीमाता, पीथमपुर को भी गिरफ्तारशुदा आरोपियों की निशानदेही से पकड़ा। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से प्रकरण का मशरुका बरामद कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई अनूप कुमार भार्गव, सउनि ईश्वर टोप्पो, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक रामनिवास शर्मा एवं आरक्षक विनोद धाकड की सराहनीय भूमिका रही है ।