Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

दीपावली आते ही सजने लगे जुए के फड, आरोन और कुंभराज पुलिस ने पकड़े कई नामी गिरामी चेहरे

गुना। दीपावली आते ही जिलेभर में जुए के फड सजने लगे हैं। जिले की आरोन और कुंभराज पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर जुओं के फड पर दबिशें देकर एक दर्जन के करीब जुआरियों को दबोचकर हजारों रुपए बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की आरोन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई मंडी के पीछे वेयरहाउस के पास बने टीन शेड के कमरे में चल रहे जुआ के फड पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने जुआ खेलते हुए सौरभ पुत्र विजय कुमार जैन निवासी राम मंदिर गली, प्रियंक उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र चंद्र जैन निवासी बड़ा जैन मंदिर आरोन, कल्लू पुत्र पुष्पेन्द्र शर्मा निवासी इंद्रा पार्क आरोन चौथे ने अपना नाम निकेश उर्फ निक्की पुत्र सुनील कुमार जैन निवासी पुरानी गल्ला मंडी आरोन, सीताराम पुत्र बलदीप सिंह शिवहरे निवासी छोटापुरा आरोन, लक्ष्मीनारायण पुत्र कालूराम शिवहरे निवासी बसंत बिहार कालोनी न्यू बायपास एवं अंकित पुत्र प्रकाश चंद्र रघुवंशी निवासी पुरानी गंल्ला मंडी आरोन को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए दबोचा। इनके पास से पुलिस ने नगदी 33500 रुपये एवं ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने सभी जुआरियों पर धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।
इधर जिले की कुंभराज थाना पुलिस द्वारा भी कण्डयापुरा की टगर पर चल रहे जुए के फड पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने मोबाईल की रोशनी में जुआ खेलते हुए माखन पुत्र नन्नूलाल मीना निवासी मकान नं. 164 सिसोदिया कालोनी गुना, पवन पुत्र फूल सिंह मीना निवासी ग्राम सोपरा थाना चांचौड़ा, रामबहादुर पुत्र मर्दन सिंह मीना निवासी ग्राम मानपुरिया, देवेन्द्र पुत्र शिवचरण मीना निवासी कानाखेडी, मिथुन पुत्र प्रेमनारायण मीना निवासी टपरा कालोनी कुंभराज को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने नगदी 9650 रूपये तथा एक ताश गड्डी बरामद की। पुलिस ने सभी जुआरियों पर धारा 35(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!