देशी कट्टा लेकर घूमता मिला आदतन बदमाश
गुना। जिले की राघौगढ़ पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टा लेकर किसी बारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गावरी में आम रोड पर एक व्यक्ति अवैध देशी कट्टा लेकर कोई बारदात करने की नियत में घूम रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम गावरी पहुंची और जहां पर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति घूमता दिखा। जिसने पुलिस को देखते ही वहां से दौड़ लगाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम अनिल उर्फ प्रदुम्न पुत्र पवन मीना निवासी ग्राम गावरी थाना राघौगढ़ जिला गुना का होना बताया। पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 12 बोर अवैध देशी कट्टा खुरसा हुआ एवं जेब से एक जिन्दा राउण्ड बरामद हुआ। जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी अनिल मीना को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 440/24 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । गौरतलब है कि आरोपी अनिल मीना एक आदतन बदमाश है, जिसके विरूद्ध राघौगढ़ थाने में पूर्व के विभिन्न धाराओं में 08 अपराध दर्ज होना पाये गये हैं । अप.क्र. 427/24 धारा 296, 119(1), 126(2), 115(2), 351(3) बीएनएस में आरोपी अनिल मीना के फरार होने से जिसकी राघौगढ़ थाना पुलिस को तलाश थी, उक्त प्रकरण में भी आरोपी अनिल मीना की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में टीआई जुबेर खान, उपनिरीक्षक रवि भिलाला, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र शर्मा, आरक्षक अमित जाट, आरक्षक धर्मेन्द्र, आरक्षक बलभद्र सिंह, आरक्षक नीतेश खोड़े, आरक्षक हरबीर बागड़ी, आरक्षक नंदकिशोर एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।