Aaj Ki Aawaz MP

Breaking News ~ Latest News ~ Hindi News

दीपावली पर सजे जिलेभर में जुओं के फड, आधा दर्जन थानों की पुलिस ने पकड़े दर्जनों जुआरी

गुना। दीपावली पर जिलेभर में बड़ी संख्या में जुआ के फड सजने लगे हैं। जिले की आधा दर्जन थानों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा है। जिले की आरोन थाना पुलिस द्वारा दीपावली के मौके पर जा रहे जुए के तीन फडों पर दबिशें देकर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने हजारों रुपए बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहली कार्रवाई विगत रात को ग्राम रुसल्ली कला में परमाल सिंह के खेत के पास खेरे में की। यहां टोर्च की रोशनी में चल रहे जुए से पुलिस ने मुकेश पुत्र मिश्रीलाल कलावत निवासी ग्राम रुसल्लीकला, हेतराम पुत्र गोपाल हरिजन निवासी ग्राम रोरिया, हरिओम पुत्र हरवीर रघुवंशी निवासी ग्राम पनवाडी हाट, सोनू पुत्र इमरत सिंह राजपूत निवासी ग्राम किशनपुरा, अतुल पुत्र लखन रघुवंशी निवासी ग्राम पनवाडी हाट को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने नगदी कुल 10200 रुपये एवं ताश की गड्डी बरामद की।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई लोकसेवा केन्द्र के पीछे की। यहां पुलिस ने जुआ खेलते हुए मानसिंह पुत्र नन्नूलाल अहिरवार, राकेश पुत्र दामोदर वंशकार, कल्लू पुत्र गोपीलाल वंशकार, लालाराम पुत्र इमरतिया अहिरवार, गजराज पुत्र हेमराज अहिरवार निवासीगण लोकसेवा केन्द्र के पीछे आरोन, राज उर्फ राहुल पुत्र परमाल साहू निवासी नानाखेड़ी गुना को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने कुल नगदी 5250 रुपये एवं ताश की गड्डी बरामद की। इसी तरह वर्धमान काम्पलेक्स के सामने खुले मैदान में चल रहे जुए के फड पर भी दबिश देकर जुआरियों को दबोचा। इनमें सीताराम पुत्र मिश्रीलाल अहिरवार निवासी पठार मोहल्ला आरोन, भोला पुत्र मदन अहिरवार निवासी शिवशक्ति नगर आरोन, सोनू पुत्र रामबाबू अहिरवार निवासी वार्ड क्रमांक 15 पशु अस्पताल के पीछे आरोन, रवि पुत्र चंदन सिंह प्रजापति निवासी ग्राम बृंदावन आरोन, दीपक पुत्र राजवीर ओझा को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने नगदी 4350 रुपए एवं ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने सभी जुआरियों पर धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।
चांचौड़ा पुलिस ने टोडी से पकड़ा जुआ
वहीं जिले की चांचौड़ा पुलिस द्वारा ग्राम टोडी में मंदिर के पीछे चल रहे जुए के फड पर कार्रवाई की। यहां पुलिस ने जुआ खेलते हुए राहुल पुत्र प्रेमसिंह राजपूत निवासी कुम्हार मोहल्ला बीनागंज, रामसेवक पुत्र मोहर सिंह मीना निवासी बीनागंज, गोलू पुत्र शिवराज मीना निवासी टोडी, पवन पुत्र फूलसिंह मीना निवासी सोपरा, राजेश पुत्र फूल सिंह शिवहरे को पकड़ा। जिनके पास से 14350 रूपये नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस नेे आरोपीगण को धारा 35 (क) बी.एन.एस. एस. के तहत कार्रवाई की।
बमोरी पुलिस ने भूराचक और मीनापुरा से पकड़े जुआरी
इसके अलावा बमोरी पुलिस ने भी दो जगह कार्रवाई की। इनमें ग्राम भूराचक में कलारी के पास चल रहे जुए पर दबिश देकर बिजली की रोशनी में जुआ खेल रहे सुनील पुत्र दुर्गालाल ओडिय़ा, ब्रजमोहन पुत्र बालकिशन ओडिय़ा, लक्ष्मण पुत्र किशनलाल ओडिय़ा, भास्कर पुत्र धनीराम ओडिय़ा निवासीगण ग्राम भूराचक को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने 420 नगद एवं ताश की गड्डी बरामद की। इसी तरह ग्राम मीनापुरा में जुआ खेलते हुए संजू पुत्र रामभरोसे अहिरवार, विजय पुत्र दीपचंद गोड़, लखन पुत्र रामबाबू धाकड़, रामनिवास पुत्र राधेश्याम मीना, रामस्वरूप पुत्र गोपीलाल अहिरवार निवासीगण मुहाल कालोनी, घनश्याम पुत्र रामचरण अहिरवार निवासी मोईका थाना फतेहगढ़ को पकड़ा। जिनके पास से कुल 1810 रुपए नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद की।
राघौगढ़ पुलिस ने भरसूला पर की कार्रवाई
इसके अलावा राघौगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरसूला मरघट शाला के पास कार्रवाई की। यहां जुआ खेलते हुए शेरू पुत्र शांतिलाल जाटव, अशोक पुत्र नंदराम जाटव, भरोसा पुत्र रामबाबू जाटव, दीपक पुत्र पन्तुराम जाटव, अरुण पुत्र गोपीलाल बाल्मिक, पप्पू पुत्र मानकचंद जाटव, मनफूल पुत्र हरिप्रसाद बाल्मिक एवं महेन्द्र पुत्र मोहरसिंह जाटव निवासीगण बहादुरगढ़ को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जिनके पास से पुलिस  कुल 2250 रूपये नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की।

Aaj Ki Aawaz MP
Author: Aaj Ki Aawaz MP

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़िए

error: Content is protected !!